एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए घरों में रहें। लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें। डॉक्टर और पुलिस आपकी जान बचाने के लिए दिन रात अस्पताल और सड़कों पर आपकी सेवा में जुटे हुए हैं। इनकी बातों को नजरअंदाज न करें और इनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। एसएसपी ने अपने ट्वीट में कहा है कि दो लोग हैं जो आपके जीवन और मौत के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर खड़े हुए हैं। इनकी कही हुई बातों को मानें और दूसरों को भी समझाएं। अपने-अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें। वहीं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पांडेय ने भी गाजियाबाद पुलिस की सराहना करते हुए ट्वीट किया है कि गाजियाबाद पुलिस के सिपाही अपने कप्तान कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडऩे के लिए दिन रात तत्परता से लगे हुए हैं। आप सभी गाजियाबाद वासियों से मैं अपील करता हूं कि अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
कोरोना को हराने में डॉक्टर व पुलिस का साथ दें : एसएसपी