कोरोना के संबंध में लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। अफसरों के निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर पर किए जाने वाले हर पोस्ट और ट्वीट की निगरानी शुरू कर दी गई है। उधर एडीजी जोन ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि किसी भी आपत्तिजनक या अनर्गल टिप्पणी के मामले में पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करे।
पुलिस अफसरों का कहना है कि लगातार देखने में आ रहा है कि कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अनर्गल अर्थ 3 टिप्पणियां की जा रही हैं। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति तो पैदा होती ही है। साथ ही पुलिस के लिए भी प्रतिकूल स्थितियां बनती हैं। इसी को देखते हुए जिला पुलिस के साइबर सेल के साथ ही सोशल मीडिया सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
निर्देशित किया गया है कि कोरोना और लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर लिखी जाने वाली बातों पर कड़ी नजर रखें। किसी यूज़र की ओर से कोई भी आपत्तिजनक ट्विटर पोस्ट किए जाने पर उचित माध्यम से ऐसा ना करने के लिए कहें। इसके बाद भी वह नहीं मानता है और लगातार इस तरह की पोस्ट करता है तो उच्चाधिकारियों को सूचित करें। स्थानीय थाने के पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जो प्रयागराज के लिए नहीं बल्कि जोन के सभी जनपदों के लिए हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना या लाकडाउन को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक या असत्य सूचना फैलाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाए जाने के आरोप में ही ईवीवी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ 2 दिन पहले कर्नलगंज थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।