सीएमपी, एडीसी से कई पाठ्यक्रमों की सीटें गायब

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए इविवि प्रशासन की ओर जारी सीटों के विवरण में गड़बड़ी कर दी गई। सूची में सीएमपी डिग्री कॉलेज में संचालित कई पाठ्यक्रमों की सीटें शून्य दिखाई गई हैं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) में भी एलएलएम की सीटें शून्य दिखा दी गई हैं। जबकि, दोनों जगह इन सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। गलती सामने आने के बाद इविवि प्रशासन ने अपनी वेबसाइट से यह सूची हटा ली है। अब इविवि प्रशासन को संशोधित सूची अपलोड करनी होगी।


इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इविवि की वेबसाइट पर स्नातक एवं परास्नातक की सीटों का विवरण भी जारी कर दिया गया था लेकिन परास्नातक सीटों का विवरण देने में गड़बड़ी कर दी गई। सीएमपी में एलएलएम की 60 और एडीसी में 30 सीटें हैं लेकिन इविवि की वेबसाइट पर जो विवरण जारी किया गया, उसमें दोनों महाविद्यालयों में सीटों की संख्या शून्य दिखा दी गई थी।

इसके अलावा सीएमपी डिग्री कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, उर्दू और मनोविज्ञान की सीटें भी शून्य दिखाई गई हैं जबकि कॉलेज में इन सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। सीएमपी में अर्थशास्त्र की 50, मनोविज्ञान की 40, समाजशास्त्र की 50 और उर्दू की 40 सीटें हैं। सूची जारी होते ही कॉलेजों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो इविवि की वेबसाइट से सूची हटा ली गई। यहां तक इविवि में ही सीटें गलत दिखा दी गईं। इविवि में एलएलएम की 62 सीटें हैं जबकि सूची में 34 दिखाई गई हैं। 
उधर, लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू किए जाने का विरोध होने के कारण इविवि प्रशासन ने आवेदन शुरू होने के तीसरे ही दिन प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। अब लॉक डाउन समाप्त होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी और इविवि प्रशासन को संशोधित सूची अपलोड करनी होगी, ताकि अभ्यर्थियों के बीच उत्पन्न भ्रम की स्थिति को समाप्त किया जा सके।